
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फलफूल रहे झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज एक बार फिर मरीज़ के लिए जानलेवा साबित हो गया। मोहम्मदपुर खाला इलाक़े में झोलाछाप के गलत इलाज के चलते जुकाम बुख़ार का इलाज का इलाज कराने गए एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेसनपुरवा निवासी राजेंद्र प्रसाद (45) मामूली जुकाम बुख़ार से पीड़ित चल रहे थे। परिजनों के मुताबिक वो अपना इलाज कराने क्षेत्र के झांझरा चौराहे पर स्थित डॉक्टर गोविंद की क्लीनिक गए थे। आरोप है कि गोविंद ने दवाई और कुछ इंजेक्शन लगाने के साथ साथ मरीज को तीन बोतल ग्लूकोज भी चढ़ा दिया। जिसके बाद राजेन्द्र की हालत बिड़गने लगी।
हालत बिड़गने पर परिजन उन्हें स्थानीय सीएचसी भी ले गए लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेजा है। वही मृतक राजेन्द्र के परिजन अब झोलाछाप पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है। आपको बताते चले कि बाराबंकी ज़िले में झोलाछाप पर नकेल का जिम्मा उन्ही डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित के कंधों पर था जिन्हें हाल ही में घूस मांगने की वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा निलंबित किया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
645
















