बाराबंकी-यूपी।
स्कूल में पढ़ने आने छात्रों से जबरन झाड़ू लगवाने और विरोध पर अभिभावकों से अभद्र व्यवहार कर उन्हें अपमानित करने व फर्ज़ी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देने के आरोप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सही पाए गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।
Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज
मामला थाना जहांगीराबाद के नैनामऊ गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां के अभिभावकों सत्यवान, बाबादीन, रौशनी, ऊषा, प्रीति, राजकुमार, अच्छेलाल, सत्यवान, संतोष व जैसी राम समेत कई लोगो ने डीएम समेत कई अधिकारियों को पत्र भेज कर बताया था कि रोज बच्चो से बलपूर्वक झाड़ू लगवाया जाता है। मना करने पर पुलिसिया अंदाज में धमकाया जाता है। स्कूल आने वाले अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करके अपमानित करने के साथ उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जाती है। शिकायत पर बीएसए ने मसौली बीईओ को जांच कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
Barabanki: 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
बीएसए को भेजी जांच रिपोर्ट में मसौली बीईओ ने लिखा है कि विद्यालय प्रभारी नेहा गुप्ता का व्यवहार बच्चों व अभिभावकों के प्रति अच्छा नहीं है वो अकसर झगड़ा करती रहती हैं। डण्डी लेकर दौड़ा लेती हैं। प्रभारी नेहा गुप्ता को आवंटित विज्ञान विषय मे बच्चों के सीखने का स्तर शून्य पाया गया। जांच में बच्चों ने बताया कि नेहा गुप्ता एमडीएम के वितरण में आये हुए चने को अपने घर उठा ले जाती हैं। एमडीएम पंजिका के अवलोकन से जानकारी हुई कि एमडीएम पंजिका पर 94 बच्चे अंकित किये गये जबकि 55 बच्चे उपस्थित मिले। मेनू के अनुसार पंजिका पर सब्जी रोटी अंकित थी जबकि सब्जी चावल बना था।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक कक्षों में गन्दगी का भरमार मिली जिससे दुर्गन्ध आ रही है। कक्षा 6 के छात्र राज अर्पित, अंश, नैन्शी महिमा ने बताया कि एमडीएम मे फल दूध का वितरण नही होता है। कक्षा 8 की छात्रा रजनी, सना, रूसदा ने जांच अधिकारी को बताया कि कोई अध्यापक यदि बच्चों को अलग लेकर पढ़ाता है तो हेड मेंम नेहा डाटकर हम सबको भगा देती हैं। नेहा गुप्ता का विद्यालय के स्टाफ के साथ सामंजस बिल्कुल नही है। जांच अधिकारी ने बीएसए से प्रभारी नेहा गुप्ता पर विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
764
















