Barabanki: ज़मीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर पर चढ़कर मां और बेटियों को बेरहमी से पीटा, दबंगों की दहशत के चलते मूकदर्शक बने रहे ग्रामीण

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के रामनगर इलाक़े में भूमि विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने घर चढ़कर महिला व उसकी तीन पुत्रियों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। जिससे माता सहित तीन पुत्रियां घायल हो गयी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाई की मांग की है। एसओ का कहना है कि मामला राजस्व से संबंधित है इसलिए संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया जाएगा।

Barabanki: भयानक रूप ले रहा अवैध रोज़ही का धंधा, आत्महत्या को मजबूर हैं सूदखोरों के चंगुल में फंसे कई परिवार

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मीतपुर निवासी नसीमुन बानो पत्नी मो0 इस्लाम ने थाने पर दी तहरीर में कहा कि गनेशपुर निवासी इसराइल अपने पुत्र सलीम, समीम, वसीम व नदीम आदि के साथ बुधवार की सुबह आए और हमारे घर से मिली भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने लगे। मना करने पर उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर गालियां देते हुए घर में घुस आए और घर में मौजूद प्रार्थिनी व उनकी पुत्री महजबी, मनतसा व अफसाना की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे मां व तीनो पुत्रियां घायल हो गयी। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि विपक्षी चूंकि दंबग है और गाँव मे उनका काफी भय व्याप्त है। इसी कारण गाँव के लोग बचाने तक नही आए।

UP NEWS: जिस पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से भारत आया सौरभ, प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसी ने कर दी हत्या, शव के कर दिए टुकड़े टुकड़े

पिता इस्लाम का कहना है कि पूर्व में इन्ही लोगो ने कब्जे को लेकर मारा पीटा था। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से किया था। जिसपर पुलिस व राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुलह समझौता कराया था। बुधवार को पुनः उपरोक्त लोगो ने लाठी डंडों से मारापीटा इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी व स्थानीय थाने पर की है। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। छानबीन की जा रही है। मामला राजस्व से संबंधित है इसलिए संयुक्त टीम भेज कर मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: फर्ज़ी ख़बर छापने वाले दैनिक जागरण अखबार को DIOS ने थमाया लीगल नोटिस, कानूनी कार्यवाही की भी लटकी तलवार  

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!