रामनगर-बाराबंकी।
जर्जर मकान के अचानक भरभरा कर गिर जाने से मलबे में दबकर करीब 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद केसरीपुर निवासी 30 वर्षीय अनीश राठौर पुत्र जगत नारायण राठौर अपने मकान की छत पर बैठे थे। अचानक घर की जर्जर छत भरभरा कर गिर गई। जिससे अनीश राठौर मलबे में दब गए। घटना के बाद आसपास के लोगो ने मलबा हटाकर घायल युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार उपेंद्र विक्रम सिंह ने आवश्यक लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। युवक की असमय मृत्यु के बाद पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पास से गुजरी रेलवे लाइन से लगातार रेल गाड़ियों के गुजरने से मकान की छत गिर गई है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
697
















