Barabanki: जमीनी विवाद को लेकर ख़ूनी संघर्ष, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक दर्जन लोग घायल, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में ज़मीनी विवाद को लेकर हुए ख़ूनी संघर्ष की दो अलग-अलग घटनाओं में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।

दलित युवको को “जय भीम” बोलना पड़ा भारी, ठाकुर समाज के लोगो ने नंगा कर बेरहमी से पीटा, सपा-बसपा व भीम आर्मी के नेताओं ने SSP ऑफिस पर जमकर किया हंगामा…VIDEO

जानकारी के मुताबिक पहली घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र की मोहलिया ग्राम पंचायत की है। जहां जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस ख़ूनी संघर्ष में एक पक्ष के परशुराम (60) पुत्र पाचू, किशोर पुत्र पाचू, लालाराम पुत्र पाचू, वहीं दूसरी पक्ष के राकेश पुत्र रामआसरे, रामविलास, सचिन, अंकित व राकेश घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जिसमे परशुराम की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: चोर से बरामद ज़ेवरात व नगदी का पुलिस ने कर लिया बंटवारा, आरोपी पर भी नही की कार्रवाई, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

परशुराम की मौत की ख़बर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगो ने महोलिया धौरारा मार्ग पर शव रखकर मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। मौक़े पर मौजूद घुंघटेर, बड़डूपुर व कुर्सी थानों की पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगो को शांत कराया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
वहीं दूसरी घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंदर के चूलिहापुर गांव की है। जहां मेड पर लगी ठुनिया को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें जिसमें प्रथम पक्ष के सुरेंद्र यादव, अंकित, शिल्पी, निशा वहीं दूसरी पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में घुंघटेर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए है। बुजुर्ग की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की बड़ी सौगात, महानगरों की तर्ज पर 5.47 करोड़ की लागत से मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी शहर की यह प्रमुख सड़क

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!