
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
थाना लोनीकटरा पुलिस ने चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों में संलिप्त दो अभियुक्तों को गुंडा एक्ट के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार, 14 जुलाई 2025 को की गई।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के रबड़हिया गांव निवासी संदीप कुमार रावत पुत्र मेवालाल और प्रदीप कुमार रावत पुत्र रामफेर के खिलाफ चोरी और सेंधमारी के कई मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी उनके रिकॉर्ड में दर्ज थी।
इसी क्रम में, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के न्यायालय में चल रहे गुंडा नियंत्रण अधिनियम के एक वाद में जिलाधिकारी बाराबंकी ने इन दोनों को जिले से निष्कासित करने का आदेश जारी किया। इस आदेश की मूल प्रति अभियुक्तों को तामील कराकर और हस्ताक्षर करवाकर, सार्वजनिक मुनादी के साथ, उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के तहत उन्हें 6 माह की अवधि के लिए जनपद बाराबंकी की सीमाओं से निष्कासित कर दिया गया है।
पुलिस ने संदीप कुमार रावत और प्रदीप कुमार रावत को सख्त हिदायत दी है कि यदि वे आज दिनांक 14 जुलाई 2025 से अगले 6 माह तक जनपद बाराबंकी की सीमा से निष्कासन आदेश की अवहेलना करते हैं, तो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भेजने से नाराज़ महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो बनाकर किया वायरल
-
सेल्फी लेने के बहाने नई नवेली पत्नी ने पति को नदी में धकेला, परिवार को बताई फिसलकर गिरने की कहानी; लेकिन इस तरह बची पति की जान… Video
-
Barabanki: भाजपा नेता के भाई की शर्मनाक करतूत, साथी से कराया महिला का रेप; फिर वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, बदनामी के डर से पीड़िता ने पी कीटनाशक, हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
371
















