Barabanki: चिकित्सा प्रभारी के स्थानांतरण से नाराज़ स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी हैदरगढ़ में ज़ोरदार प्रदर्शन कर जताया विरोध

Barabanki:

बाराबंकी के सीएचसी हैदरगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौरभ शुक्ला के अचानक स्थानांतरण का विरोध किया। कर्मचारियों ने स्थानांतरण रद्द करने या सामूहिक तबादले की मांग उठाई।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के हैदरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का गुस्सा अचानक हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौरभ शुक्ला के स्थानांतरण को लेकर सामने आया।

 

क्यों हो रहा है विरोध?

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. सौरभ शुक्ला के अधीक्षक पद पर तैनाती के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला था।

  • स्टाफ की कमी के बावजूद
  • सैकड़ों मरीजों की ओपीडी में बेहतर सुविधा
  • साफ-सफाई और अनुशासन पर ध्यान

 

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मेहनत और ईमानदारी से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ी थी। लेकिन अचानक उनका स्थानांतरण कर दिया गया, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित होने की आशंका है।

 

कर्मचारियों की दो बड़ी मांगें

प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने विभाग से दो प्रमुख मांगें रखीं—

  1.  डॉ. शुक्ला का स्थानांतरण रद्द किया जाए।
  2. यदि स्थानांतरण रोका नहीं जा सकता तो सभी कर्मचारियों का सामूहिक स्थानांतरण कर दिया जाए।

 

सैकड़ों कर्मचारियों ने जताई नाराज़गी

विरोध प्रदर्शन में संजय रावत, डीपी यादव, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. उमंग, डॉ. प्रियांक समेत सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग ने बिना कोई स्पष्ट कारण बताए डॉ. शुक्ला का स्थानांतरण किया है।

 

विभाग पर सवाल

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि विभाग ने इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!