Barabanki: घूसखोर एक्स-रे टेक्नीशियन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 


बाराबंकी-यूपी।
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिको ने आज मंगलवार को प्रदेश महासचिव/मीडिया प्रभारी मनोज विद्रोही के नेतृत्व में गन्ना दफ्तर में एकत्र होकर बाराबंकी जिला चिकित्सालय में तैनात घूसखोर एक्स-रे टेक्नीशियन के विरुद्ध कार्यवाही व बर्खास्तगी की मांग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मौक़े पर शिवसैनिकों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार को सौंपा गया।

Barabanki: कोटेदारों से अवैध वसूली कर सप्लाई इंस्पेक्टर ने निकाल दी ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति’ की हवा, ऑडियो बम फूटने के बाद डीएम ने जांच के दिये आदेश…AUDIO

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना नेता मनोज विद्रोही ने बताया कि बाराबंकी जिला चिकित्सालय पुरुष के एक्स-रे टेक्नीशियन डिजिटल विजय कुमार की अवैध वसूली के कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसकी जांच तत्कालीन जिलाधिकारी ने कराते हुए विगत बीस नवंबर को कार्यवाही की संस्तुति करते हुए निदेशक प्रशासन (स्वास्थ्य) लखनऊ को पत्र भेजा था। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई। शिवसेना की ओर से भी इस बाबत शिकायत की गई किंतु रिपोर्ट में प्रकरण शासन स्तर पर लंबित बताया गया।
उन्होंने बताया कि अपर निदेशक अयोध्या मंडल अभी तक आरोपी टेक्नीशियन विजय पर आरोप तय नही कर सके है। जिससे प्रतीत होता है कि किसी दबाव में प्रकरण को जान बूझ कर लटकाया जा रहा है और दोषी को बचाने का खेल चल रहा है। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। दोषी विजय कुमार आज भी जिला चिकित्सालय में कार्य करते हुए सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला प्रवक्ता कौशल शुक्ला, सोम नाथ मिश्र, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, जिला सचिव धीरज, प्रवीन वर्मा, हेमेंद्र सोनी, बलबीर वर्मा, कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत, निंदूरा ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद निगम, तहसील राम सनेही घाट प्रमुख परशुराम वर्मा त्यागी, भवानी सेना राम नगर प्रमुख जय देवी, राहुल गुप्ता, देशराज गौतम, राम सिंह, रमेश वर्मा, चंद्र शेखर, सरवन बाबा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!