
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में घाघरा नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब अपनी भैंस को नहलाने गई महिला गर्मी से परेशान होकर ख़ुद भी नहाने लगी और गहरे पानी मे चली जाने से डूब गई। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन नदी से महिला का शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र की मगरोंडा ग्राम पंचायत की रहने वाली फूलमती पत्नी गंगाराम शनिवार को अपनी भैंस को नहलाने घाघरा नदी गई थीं। इस दौरान वह खुद भी नहाने लगीं और गहरे पानी में चली गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना पर पहुंची टिकैतनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन महिला का पता नही सका। रविवार की सुबह 10:30 बजे महिला का शव करीब 3 किलोमीटर दूर लोनियनपुरवा गांव के पास बहता हुआ मिला। पुलिस ने नाव की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतका के दो लड़के और एक लड़की है। पति गंगाराम बाहर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
334
















