
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हनुमंत नगर, जगनेहटा निवासी विनोद कुमार ने अपने पड़ोसियों पर लगातार उत्पीड़न, मारपीट और जातिसूचक गालियां देने व घर बेच कर चले जाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। विनोद कुमार की शिकायत पर, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
विनोद कुमार का आरोप है कि उनके घर के पास रहने वाले अभिषेक अवस्थी पुत्र विद्याधर अवस्थी और विद्याधर अवस्थी पुत्र देशराज अवस्थी, जो ब्राह्मण जाति के हैं, उन्हें और उनके परिवार को आए दिन बहुत परेशान करते हैं। विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी उन्हें जातिसूचक शब्दों (अनुसूचित जाति) से अपमानित करते हुए कहते हैं कि “तुम लोग यहां आकर बस गए हो, नीच सालों! तुम लोग यहां से अपना घर बेच कर चले जाओ, वरना तुम लोगों को यहां रहने नहीं देंगे।”
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिछले करीब तीन सालों से आरोपियों द्वारा लगातार धमकियां देकर मानसिक और शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित किया जा रहा है। विनोद कुमार ने यह भी बताया कि उनके नाबालिग बच्चों, शिवा (16 वर्ष) और शिमांशु (9 वर्ष) को भी आए दिन मारा-पीटा जाता है और जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत किया जाता है।
नाबालिग बेटे की पिटाई और पुलिस में शिकायत
विनोद कुमार ने बताया कि 23 जून, 2025 को शाम करीब 5 बजे, उनका बेटा सत्यम घर का सामान लेने दुकान जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी अभिषेक अवस्थी और विद्याधर अवस्थी ने उनके बेटे को रोककर जातिसूचक गालियां दीं, विरोध जताया तो मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए लातों और थप्पड़ों से मारा-पीटा। तत्पश्चात, वहां मौजूद टिंकू रावत और अन्य तमाम लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। विनोद कुमार का बेटा रोते-रोते घर आया और सारी बात बताई।
इसके बाद, विनोद कुमार अपने बेटे को लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने गए, जिस पर आरोपियों ने उन्हें फिर से काफी बेइज्जत किया और मां-बहन की गालियां देते हुए कहा कि “जल्द से जल्द यहां से अपना घर बेच करके चले जाओ, वरना जान से मार डालेंगे।” विनोद ने बताया कि आरोपियों की मारपीट से उनके बेटे को काफी चोटें भी आई हैं।
चौकी से नहीं मिली मदद, अब कोतवाली में केस दर्ज
विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने बड़ेल चौकी जाकर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन न तो उनके बेटे का मेडिकल कराया गया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। चौकी में सुनवाई न होने से निराश विनोद कुमार ने अंततः नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने तहरीर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), 126(2) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: लव अफेयर, ब्लैकमेलिंग और लाखों की वसूली, बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; सुसाइड वीडियो में प्रेमिका और उसके परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
-
Barabanki: भाजपा नेता के भाई की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कीटनाशक पीने वाली महिला की मौत, दो गिरफ्तार
-
Barabanki: पहली ही बारिश ने खोली नवाबगंज नगर पालिका की पोल, कई मोहल्लें पानी-पानी, चेयरमैन पर जनता की अनदेखी का आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
752

















