Barabanki: घरवालों से छिपाकर युवती इंस्टाग्राम पर करती थी ‘किसी’ से बात, फिर अचानक…..

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी छिपे इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर किसी से चैट करते करते एक 18 वर्षीय युवती अचानक घर से लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को युवती का कोई सुराग नही लग सका। परेशान पिता ने युवती के लापता होने के पीछे इंस्टाग्राम पर मौजूद किसी युवक का हाथ होने की आशंका जताते हुए पुलिस में मामले की शिकायत की है।

Barabanki: सरकारी भूमि कब्ज़ाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की आयी शामत, अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मची खलबली

नगर कोतवाली इलाक़े के ग्राम दलियानपुर, मजरे जरूआ में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 21 मई 2025 को लगभग 11:30 बजे वो अपने वकील से मिलने कचेहरी आया था। वकील से मिलकर शाम को लगभग 6 बजे वापस घर गया तो पता चला कि उसकी 18 वर्षीय बेटी लापता है। पीड़ित ने बताया कि तमाम रिश्तेदारों के घर जाकर पता किया लेकिन कहीं बेटी का कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, मौके पर मौत

पीड़ित ने बताया कि छानबीन करने पर पता लगा कि बेटी ने चोरी छिपे इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी, जिसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी। पीड़ित ने अशंका जताई है कि कोई बहला फुसलाकर उसकी बेटी को भगा ले गया है। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!