Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ बाजार में पांच महिलाओं ने कपड़े की दुकान से साड़ी चोरी की। दुकानदारों और भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज किया।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान पर पांच महिलाओं ने साड़ी चोरी करने की कोशिश की। दुकानदार को शक़ हुआ तो महिलाएं भागने लगीं, लेकिन लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आक्रोशित दुकानदारों ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है।
कपड़े की दुकान से चोरी करते पकड़ी गई महिलाएं
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा हैदरगढ़ के मुख्य बाजार में राजेश अग्रवाल उर्फ डम्मू की “नवीन वस्त्र भंडार” दुकान पर शाम करीब 4 बजे पांच महिलाएं झोला लेकर पहुंचीं। उन्होंने दुकानदार से साड़ियां दिखाने को कहा।
दुकानदार उन्हें साड़ियां दिखाने लगा तो इसी दौरान महिलाएं चोरी-छिपे साड़ियां झोले में रखने लगी। शक़ होने पर दुकानदार ने उसने झोला दिखाने को कहा तो महिलाएं झोला दिखाने के बजाय दुकान से बाहर भागने लगीं।
दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और दौड़ाकर सभी महिलाओं को पकड़ लिया। झोले की तलाशी में चोरी की गई साड़ियां बरामद हुईं। इससे आक्रोशित लोगों ने महिलाओं की पिटाई कर दी।
भीड़ और हंगामा, फिर पहुंची पुलिस
दिनदहाड़े चोरी की इस वारदात के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कपिल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आए।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ जारी है। आशंका है कि ये महिलाएं संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और आसपास के इलाकों में इसी तरह की वारदातों को अंजाम देती रही हैं।
पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चोर उचक्कों के हौंसले बुलन्द! थाने से महज़ 200 मीटर दूर दिन दहाड़े एक लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की पहल ने बेटियों के आत्मविश्वास को दी नई उड़ान, दुर्गा अष्टमी पर छात्रा आंचल वर्मा बनी एक दिन की जिलाधिकारी
-
Barabanki: अब बेवजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मिले तो खैर नहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने दिए सख्त निर्देश – स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा एक्शन
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















