Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार

Barabanki:

बाराबंकी में 45 वर्षीय महिला टीचर से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी राजू वर्मा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। जानें पूरा मामला, आपराधिक इतिहास और पुलिस की कार्रवाई।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मसौली थाना क्षेत्र की रहने वाली 45 वर्षीय महिला टीचर को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाने के बाद दो युवकों ने नहर पटरी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर निर्ममता से गला दबाकर व सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। महिला का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू वर्मा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी जितेंद्र रावत हिरासत में है।

 

दवा लेने गई थी टीचर, फिर नहीं लौटी घर

जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर 2025 को महिला टीचर दवा लेने के लिए बाराबंकी के जगदीश हॉस्पिटल गई थी। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने अस्पताल से संपर्क किया तो पता चला कि महिला दवा लेकर शाम 6 बजे ही निकल चुकी है। परिजन पूरी रात तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अगले दिन बिंदौरा चौराहे पर खोजबीन के दौरान एक गुमटी वाले ने बताया कि महिला को एक अन्य युवती के साथ एक युवक की बाइक पर जाते देखा गया था।

 

ग्रामीणों ने पकड़े आरोपी, पूछताछ में खुला राज

परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने गांव के ही सुनील की टंकी पर काम करने वाले ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा और ग्राम भट्टपुरवा निवासी जितेंद्र रावत को पकड़ लिया। शुरू में दोनों ने इंकार किया लेकिन पिटाई के बाद राजू ने वारदात कबूल ली।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार
ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया आरोपी जितेंद्र रावत

उसने बताया कि युवती को छोड़ने के बाद वह टीचर को नहर पटरी के सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसका साथी जितेंद्र पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर टीचर से जबरन दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से गला दबाकर और सिर पर डंडा मारकर हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया।

 

पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ राजू

आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद होने के बाद ग्रामीण दोनों को थाने लें जा रहे थे। इस बीच आरोपी राजू वर्मा चकमा देकर भाग निकला। तलाश में जुटी पुलिस को शनिवार देर रात उसके त्रिलोकपुर नहर के पास होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया।

एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से .315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार
घटना की जानकारी देते एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी

 

मृतका का पारिवारिक विवाद

मृतका की शादी 22 साल पहले सीतापुर निवासी उमेश शर्मा से हुई थी। उनका 20 वर्षीय बेटा भी है। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच बीते 18 वर्षों से विवाद चल रहा था और मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी कारण महिला मायके में रहकर पास के स्कूल में अध्यापन का कार्य करती थी।

Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार

आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राजू वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी दुष्कर्म और एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य के मामले में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के चलते परिजन भी उससे दूरी बनाए रखते थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!