Barabanki: गौ-आश्रय स्थल की बदइंतजामी देख भड़के BDO जितेन्द्र कुमार, प्रधान, सचिव व केयर टेकर को जमकर लगाई फटकार

 


बाराबंकी-यूपी।
खंड विकास अधिकारी रामनगर, जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार गौ आश्रय स्थल थाल खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ सफाई, पेयजल, चिकित्सा, चारे का भंडारण व रख-रखाव, नर-मादा तथा नवजात पशुओं को अलग-अलग रखने सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। इस दौरान तमाम खामियां मिलने पर भड़के बीडीओ ने प्रधान व केयर टेकर को कड़ी फटकार लगाते हुए अपने सामने साफ-सफाई कराई व अन्य कमियों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए।

Barabanki: कर्मचारियों के कारनामे सुन सातवें आसमान पर चढ़ा DM का पारा, कई को दे डाली प्रतिकूल प्रविष्टि, रौद्र रूप देख पसीना-पसीना हुए SDM और तहसीलदार

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिलने पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने उपस्थित केयर टेकर को कड़ी फटकार लगाई तथा नियमित रूप से साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। दिन में लाइट ना आने से हो रही पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने पास में बने टैंक से ड्रमों में पानी भरवाकर पशुओं को पिलवाने व दूसरी तरफ भी पानी का टैंक व चरही बनाने के निर्देश दिए। दो बीमार पशुओ के उपचार के लिए तत्काल पशु चिकित्सक को फोन से सूचना देकर उपचार कराया व निर्माणाधीन भूसा भंडार एवं टीन शेड का कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: चोर से बरामद ज़ेवरात व नगदी का पुलिस ने कर लिया बंटवारा, आरोपी पर भी नही की कार्रवाई, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बीडीओ ने पशुओं को नियमानुसार हरा चारा, गुड़ व चना खिलाए जाने व उपस्थित ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव को केयर टेकरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सात दिवस के अंदर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। बीडीओ ने ग्राम पंचायत उटखरा के ग्राम चांदपुर में बन रहे नाले का भी अवलोकन किया तथा कार्य कर रहे मजदूर व ग्राम पंचायत के लोगों से कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। लोगों द्वारा ढक्कन की व्यवस्था कराए जाने की मांग पर खंड विकास अधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: लाठी-डंडों से पीटकर डॉक्टर की हत्या, आधी रात को मरीज़ बनकर आए नकाबपोश बदमाशो ने CCTV कैमरा तोड़ने के बाद वारदात को दिया अंजाम, इलाक़े में दहशत का माहौल

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!