Barabanki: गौरा सैलक प्राथमिक विद्यालय में लाखों का भ्रष्टाचार, प्रधानाध्यापक पर धोखाधड़ी और फंड के दुरुपयोग का आरोप, SDM से जांच की मांग।

Barabanki

बाराबंकी जिले के गौरा सैलक प्राथमिक विद्यालय में 24 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप। प्रधानाध्यापक पर धोखाधड़ी और फंड के दुरुपयोग के आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग तेज।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले की ताजा खबर—ग्राम पंचायत गौरा सैलक प्राथमिक विद्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय के जर्जर भवन को गिराकर नया बनाने के लिए स्वीकृत लगभग 24 लाख रुपये का दुरुपयोग किया गया है।

 

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से धोखे से कराए हस्ताक्षर

जानकारी के मुताबिक, भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 11 सदस्यों की विद्यालय प्रबंध समिति गठित की गई थी। समिति के अध्यक्ष राजू पुत्र सुकई और सदस्य गढ़ का आरोप है कि प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने उनसे धोखे से सिग्नेचर कराकर फंड का बंटाधार कर दिया। उनका कहना है कि धरातल पर निर्माण कार्य शून्य है, जबकि भुगतान पहले ही हो चुका है।

Barabanki: गौरा सैलक प्राथमिक विद्यालय में लाखों का भ्रष्टाचार, प्रधानाध्यापक पर धोखाधड़ी और फंड के दुरुपयोग का आरोप, SDM से जांच की मांग।

सहायक अध्यापक ने भी लगाए गंभीर आरोप

विद्यालय के सहायक अध्यापक शांतनु सिंह ने कहा कि उनकी शिक्षक आईडी का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि पैसों का लेन-देन कैसे हुआ।

प्रधानाध्यापक का पक्ष

प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे उच्च अधिकारियों की अनुमति और जानकारी में काम कर रहे हैं। उनका दावा है कि समिति और सहायक अध्यापक बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

 

जांच और कार्रवाई की मांग

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सदस्य ने उप जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

रिपोर्ट – वीरेन्द्र सिंह 

Barabanki

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!