
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां ब्लाक सभागार में चल रही गुजिया पार्टी में एंट्री न मिलने से पत्रकार आक्रोशित हो गए। भड़के पत्रकारो ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का घनघोर अपमान करार दिया और नारेबाज़ी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर बकायदा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुजिया पार्टी से महरूम करने वाले बीडीओ और ब्लाक प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली है। पत्रकारों का ज्ञापन पढ़ने के बाद एसडीएम साहब भी सकते में आ गए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक दैनिक रोहित संवाद के जिला संवाददाता दीपक कुमार मिश्रा मंगलवार दोपहर ब्लॉक सभागार में कवरेज करने पहुंचे थे। वहां मौजूद बीडीओ अदिति श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने उन्हें रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि अंदर पर्सनल मीटिंग चल रही है। उन्होंने पत्रकार से पूछा कि वह किसकी अनुमति से आए हैं। जबकि पत्रकार के मुताबिक, सभागार में मीटिंग की आड़ में गुजिया पार्टी चल रही थी।गुपचुप तरीके से चल रही गुजिया पार्टी में पत्रकारो की एंट्री पर बैन की बात जब अन्य पत्रकारो को पता चली तो वो भड़क गए। पत्रकारों का कहना था कि गुजिया पार्टी में एंट्री पर बैन लगाकर पत्रकारों के अधिकारो का हनन किया जा रहा है।
इस घनघोर अपमान से नाराज़ दर्जनों पत्रकारों का हुजूम नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंच गया और उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को ज्ञापन सौंपकर ‘देश’ के चौथे स्तंभ के अधिकारों का हनन करने वाले बीडीओ और ब्लाक प्रमुख पर कार्रवाई की मांग कर डाली। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से अनिल कनौजिया, फक्कड़ शर्मा, ननकू मामा, अब्बू उजैफा, मनोज शुक्ला, हसन रजा, सतीश शर्मा, विपिन पटेल, राजित राम, अखिलेश दास, विजय सिंह, मंगल यादव, रिंकू, राम सिंह, रामनरेश, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, मंगल दादा समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,927
















