Barabanki:
देवा मेला 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन के दावे फेल! जलभराव, गंदगी, मीडिया कैंप की बदहाली, निमंत्रण और वाहन पास के विवादों ने मेला कमेटी की कार्यशैली पर उठाए सवाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला 2025 की शुरुआत धूमधाम के साथ तो हुई, लेकिन भव्यता और दिव्यता के दावों की हकीकत कुछ और ही नजर आई। जिला प्रशासन और मेला कमेटी के बड़े-बड़े दावे उद्घाटन के पहले ही दिन धराशायी होते दिखे।
8 अक्टूबर को जिलाधिकारी की पत्नी द्वारा मेले के औपचारिक उद्घाटन के बाद भी जगह-जगह जलभराव, गंदगी, अव्यवस्था और मेले में आए व्यापारियों की परेशानियों ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है।

जलभराव और गंदगी ने बिगाड़ा मेले का माहौल
मेला परिसर में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं। कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव के कारण श्रद्धालुओं और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों से आए व्यापारी अब तक अपनी दुकानें तक नहीं सजा पाए हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि मेला कमेटी की मनमानी और खाऊं-कमाऊ नीतियों के कारण दुकानों के आवंटन में भी भेदभाव किया जा रहा है।

मीडिया कैंप भी सुविधाओं से वंचित
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि देवा मेले में स्थापित मीडिया कैंप भी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। मीडिया कैंप प्रभारी अतीक अहमद ने बताया —
“हर साल पत्रकारों के लिए पीने के पानी, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था रहती थी, लेकिन इस बार तो टूटे समान और पुराने पर्दों से ही काम चलाना पड़ रहा है। यहां तक कि पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है।”
सूचना विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अमला मीडिया कैंप की इन दुर्दशाओं से अनजान बने हुए हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार आखिर कौन है?

अधिकारियों के दावे फेल, अव्यवस्थाएं कायम
उद्घाटन से पहले प्रशासन ने दावा किया था कि देवा मेला की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन जमीन पर तस्वीर बिल्कुल उलट है। कई स्थानों पर साफ-सफाई नहीं हुई है और यातायात व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मेला कमेटी की मनमानी के चलते देवा मेला की गरिमा लगातार गिरती जा रही है।

पहले जहां बड़ी संख्या में आसपास के जनपदों के संभ्रांत लोग सपरिवार मेले का हिस्सा बनते थे, वहीं मेला कमेटी की बदइंतजामी के चलते उनका मेले से मोहभंग हो गया है। अब अधिकतर जगह असामाजिक तत्व और शरारती युवक घूमते नजर आ रहे हैं।
पशु बाजार और पार्किंग में मनमानी वसूली
देवा मेले के पशु बाजार और पार्किंग स्थलों पर मेला कमेटी के चहेते ठेकेदारों द्वारा निर्धारित रेट से कई गुना ज्यादा वसूली की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों और आगंतुकों ने बताया कि प्रशासन की आंखों के सामने खुलेआम लूट मची है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।
निमंत्रण और पास वितरण में भेदभाव का आरोप
मेले में जारी किए गए वाहन पास और निमंत्रण पत्रों को लेकर भी विवाद सामने आया है। सपा के पूर्व विधायक सरवर अली खान ने डीएम बाराबंकी को पत्र लिखकर देवा मेला कमेटी पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने लिखा —
“जब से मैंने राजनीति में कदम रखा है, यह पहला अवसर है जब देवा मेले के निमंत्रण और पास में मुझे और कई संभ्रांत व्यक्तियों को नजरअंदाज किया गया। यह सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान’ के नारे के विपरीत है।”
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण और योग्य व्यक्तियों की उपेक्षा कर पास और निमंत्रण चहेते लोगों को दिए गए, जिससे इन पासों का महत्व ही खत्म हो गया है। उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व विधायक के यह आरोप हवा हवाई नहीं बल्कि शहर से लेकर देवा मेला तक सवारी भरते वीआईपी वाहन पास से लैस कई ऑटो और ई रिक्शा इन आरोपो के सोलह आने सच होने की गवाही दे रहे हैं।
प्रशासन पर उठे सवाल
सूफी परंपरा से जुड़ा ऐतिहासिक देवा मेला, जो आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है, अब प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्थाओं का शिकार होता जा रहा है।
लोगों का कहना है कि अगर मेला कमेटी की लूट खसोट इसी तरह जारी रही, तो आने वाले वर्षों में देवा मेला का आकर्षण खत्म हो जाएगा।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: देवा मेला 2025 के निमंत्रण-पास वितरण में भेदभाव! पूर्व विधायक ने संभ्रांत लोगों की उपेक्षा को बताया ‘शर्मनाक’ — डीएम से की जांच की मांग
-
Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष हाफिज़ अयाज़ पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
CJI बी.आर. गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने भरी अदालत में जूता फेंकने का किया प्रयास — बोला “भारत सनातन धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















