Barabanki:
बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खेत में शौच के लिए गई युवती से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के हाथ पर वार कर दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस जांच में जुटी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत में शौच के लिए गई एक युवती से अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
खेत में शौच के लिए गई थी युवती
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे पीड़िता घर से खेत की ओर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
विरोध पर किया हमला
युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने किसी धारदार वस्तु से उसके हाथ पर कई वार कर दिए। पीड़िता के अनुसार उसके हाथ पर बार-बार काटा गया और पैर पर भी चोटें आईं। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घायल युवती को सीएचसी त्रिवेदीगंज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया।
मामले की सूचना पाकर लोनीकटरा पुलिस भी सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंश तस्करी के आरोप से मचा हड़कंप, सरकारी कैटल कैचर वाहन में पकड़े गए प्रतिबंधित पशु
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
UP News: चाची ने 3 साल तक सगे भतीजे से चोरी-छिपे चलाया लव अफेयर, भेद खुलने पर पुलिस स्टेशन में कर ली शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















