Barabanki: कुर्सी क्षेत्र में 100 करोड़ के निवेश से खुलने जा रही यूपी की पहली सोलर पैनल फैक्ट्री, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। यहाँ प्रदेश की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जा रही है, जिसका आज भूमिपूजन किया गया। ट्रू पावर लिमिटेड कंपनी कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गाँव में इस महत्वाकांक्षी प्लांट की नींव रख रही है, जो राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
₹100 करोड़ का निवेश और 1 गीगावाट उत्पादन क्षमता
जानकारी के अनुसार, ट्रू पावर लिमिटेड कंपनी ने इन्वेस्ट यूपी के साथ एक महीने पहले ₹70 करोड़ का एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किया था, और अब उसी के तहत इस फैक्ट्री का भूमिपूजन संपन्न हुआ है। इस प्लांट की स्थापना में लगभग ₹100 करोड़ का निवेश होगा और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 गीगावाट सौर पैनल की होगी।

कंपनी ने देव पूजन के साथ-साथ निर्माण श्रमिकों का भी विधिवत सम्मान किया, जो इस परियोजना में अपनी भूमिका निभाएंगे।
250-300 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार
यह फैक्ट्री न केवल राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक होगी, बल्कि इसके कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान देगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परियोजना से 250 से 300 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।
ट्रू पावर लिमिटेड कंपनी का बाराबंकी में यह दूसरा बड़ा निवेश है, क्योंकि इससे पहले भी कंपनी ने जनपद में ₹40 करोड़ का निवेश किया हुआ है। पूरे देश में कंपनी की 28 ब्रांच और चार प्रोडक्शन यूनिट पहले से ही संचालित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद
भूमिपूजन के दौरान कंपनी के सीएमडी कैप्टन राजेश कुमार तिवारी, एमडी हरि ओम तिवारी, डायरेक्टर शिव ओम तिवारी और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कंपनी के निदेशकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी सौर ऊर्जा द्वारा उत्पादित बिजली रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। उत्तर प्रदेश के सौर ऊर्जा विभाग और इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से ट्रूपॉवर ने इस फैक्ट्री को स्थापित करने का लक्ष्य लिया और एक कदम आगे बढ़ाया।
कंपनी ने उम्मीद जताई कि उसे शीघ्र ही प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएँ जैसे बिजली कनेक्शन और 900 मीटर सड़क उपलब्ध कराई जाएगी। भूमिपूजन के दौरान कंपनी के निदेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!