Barabanki: कांटे के मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को हराकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल दीक्षित, महामंत्री पद पर सुरेश मिश्रा ने जमाया कब्ज़ा

 


बाराबंकी-यूपी।
मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन रामनगर के वार्षिक चुनाव सकुशल सम्पन्न हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील बार सभागार में सुबह 9 से मतदान शुरू हुआ। जिसमे कुल 131 मतदाताओं में से 130 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।दोपहर करीब 1:30 के बाद मतगणना शुरू हुई। पांच चक्र के बाद घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार दीक्षित व महामंत्री पद पर सुरेश मिश्रा तथा उपाध्यक्ष तृतीया पर मुकेश शुक्ला विजय घोषित किए गए।

Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

मंगलवार को घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल कुमार दीक्षित ने 50 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मानसिंह को तीन मतों से पराजित किया। जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगदंबा सिंह को 22 तथा वेद प्रकाश श्रीवास्तव को 9 वोट से संतोष करना पड़ा। साथ ही दो मत पत्र अवैध घोषित किए गए। महामंत्री पद पर चार दावेदारों में सुरेश मिश्रा ने 53 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रत्याशी कमलापति तिवारी को 16 मतों से हराया। महामंत्री पर के प्रत्याशी अशोक उपाध्याय को 35 व लव कुमार पाठक को पांच मत मिले।

यह भी पढ़े : Barabanki:  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

वहीं उपाध्यक्ष तृतीया पद पर 91 मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर मुकेश शुक्ला ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण यादव को उन्होंने 53 वोटो से करारी शिकस्त दी। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राकेश कांत मिश्रा व सहयोगी निर्वाचन अधिकारी गौरी शंकर तिवारी, रामकुमार सोनी, मानिकचंद, सुशील कुमार सिंह आदि ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संपन्न कराया। विजय तीनों प्रत्याशियों का अधिवक्ताओ ने पुष्प माल से स्वागत अभिनंदन किया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर व बदोसराय के साथ पीएसी बल तैनात रहा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!