
बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की उपस्थिति में शनिवार को रामनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गांवो में चक मार्गों पर अवैध कब्जे की तमाम शिकायत मिलने एवं धारा 24 के तहत आदेश होने के बावजूद राजस्व कर्मियों के द्वारा पैमाइश न किए जाने की तमाम शिकायते मिलने पर जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने जिन गांवों से अवैध कब्जे की शिकायतें आई थी वहां के हल्का लेखपालो एवं राजस्व निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जारी कर दिए।
जिलाधिकारी के आने की सूचना पाकर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का अपार सैलाब उमड़ा हुआ था। डीएम के कड़े रुख से तहसील समाधान दिवस में सन्नाटा छा गया। एसडीएम व तहसीलदार पसीने पसीने हो गए। राजस्व कर्मियों के द्वारा तमाम फरियादियों के प्रार्थना पत्र दर्ज नहीं किए गए थे, ना उन्हें रसीद दी गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराते रहे।

समाधान दिवस के दौरान विपिन कुमार पुत्र राम लखन निवासी एंडोरा ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया की धारा 24 के तहत आदेश होने के बावजूद लेखपाल व राजस्व निरीक्षक नाप करने मौक़े पर नहीं गए और मनमाने तरीके से रिपोर्ट लगा दी। इससे पहले भी पैमाइश व चकमार्गों पर अवैध कब्जे की शिकायतें जिला अधिकारी को मिली थी। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर की। महादेवा निवासी अजय भास्कर के साथ सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम सभी लोग महादेव के दलित बस्ती के निवासी हैं और सैकड़ो वर्षों से रह रहे हैं कॉरिडोर में जब मुआवजा मिलने की बात आई तो हम सभी लोगों के घरों की जमीन हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक दूसरे की बता रहे हैं। इस शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेकर उप जिलाधिकारी को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Barabanki: सील विद्यालय में अवैध रूप से होता मिला कक्षाओं का संचालन, BEO ने पुनः सील कर अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
कस्बा रामनगर निवासी मोहम्मद इसरार ने क़स्बे में संचालित मदरसे में फर्जी तरीके से शिक्षकों की भर्ती किए जाने की शिकायत तो मसूदमऊ निवासी गीता, आरती एवं नंदरानी ने राशन कार्ड दिलाए जाने की मांग की जिस पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड उपलब्ध कराया। डीएम द्वारा मत्स्य पालन हेतु 10 तालाबों के पट्टा दिए गए। डीएम-एसपी द्वारा विकासखंड रामनगर व सूरतगंज के करीब 20 लाभार्थियों को आवास की ताला चाभी व स्वीकृति पत्र भी दिए गए।समाधान दिवस में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, तहसीलदार महिमा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार, सूरतगंज देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिपाठी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,450
















