Barabanki: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड व लाखो क़ीमत की एक्सपायर दवाइयां, मचा हड़कंप…. VIDEO

 

बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में स्वास्थ्य विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां दो सौ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्षों से बन्द पड़े चिकित्सक आवास में कबाड़ की हालत में पड़ी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है, मौक़े पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने दवाओं को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले की जांच के लिए ज़िले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।

Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज

मामला बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरा का है। जहां बुधवार को नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड 3 निवासी भाजपा नेता मुज़क्कीर अपना इलाज कराने पहुंचे थे। PHC पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट के न मिलने पर मुज़क्कीर उन्हें तलाश करते हुए परिसर में बने चिकित्सक आवासों की तरफ जा पहुंचे। जहां वर्षों से बन्द पड़े एक आवास में कबाड़ की हालत में पड़े 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाइयां देख उनकी आंखें फटी रह गयी।

मामले की जानकारी होते ही वहां स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने कबाड़ में पड़े आयुष्मान कार्डो और दवाइयों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत के नेतृत्व में पहुँची तहसील फतेहपुर की टीम ने दवाइयों को कब्ज़े में लेकर सीज कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच के लिए ज़िला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मौक़े पर बुलाया गया है।

स्थानीय लोगो के मुताबिक कबाड़ में पड़ी दवाइयों में ज़्यादातर एंटीबायोटिक और महिलाओं को गर्भावस्था में दी जाने टैबलेट व टॉनिक है, जिसकी पेटी तक नहीं खुली है। लेकिन स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की लापरवाही से बिना जरूरतमंदों तक पहुंचे ही एक्सपायर हो चुकी है। वही मौक़े से बरामद 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड में बेलहरा कस्बे के कई ऐसे लोगो के भी कार्ड मिले हैं जिन्होंने अपने बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन कार्ड न मिल पाने के चलते इलाज के अभाव में उनकी मौत हो चुकी है। लोगो का कहना हैं कि अगर समय पर उन्हें कार्ड मिल जाते तो शायद उनकी जान बच गयी होती।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  यूपी के इस ज़िले में 20 फरवरी से 12 मार्च तक इन लोगो को नही देना पड़ेगा टोल टैक्स, सिर्फ यह बताने से चल जाएगा काम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!