
बाराबंकी-यूपी।
वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने के बाद से पुलिस प्रशासन जुमे की नमाज़ को लेकर काफी सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह ने गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर मुस्लिम समाज के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक के पश्चात पुलिस टीम ने मुस्लिम बाहुल्य कस्बा रसौली मे पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया और उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
बैठक मे उपस्थित सम्भ्रान्तजनो से रूबरू होते हुए सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से जुमे की नमाज़ अदा करे तथा किसी भी तरह की कोई ऐसी तकरीर न करे जिससे शांतिभंग हो। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज़ में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिदों के आस-पास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अफवाहों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान अजय वर्मा, अनिल वर्मा, मुबीन सिकंदर, मो0 इसरार, देशराज रावत, मसूद अहमद, पूर्व प्रधान मुकर्रम अली, नियाज अहमद, आशीष कुमार, मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
409
















