बाराबंकी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित सम्मान समारोह व जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली ग्रामीण और शहरी महिलाओं, स्कूल-कालजों की बालिकाओं व महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में बाराबंकी जिले के सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह ग्रामपंचायत की प्रधान अर्चना देवी वर्मा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए सराहनीय योगदान के लिए डीएम व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती वर्मा ने बताया कि वह महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति शुरू से संकल्पित रही है। घरेलू कार्यों, लोगों की समस्या सुनने के साथ साथ महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए जागरूक करती रही है। सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम से जुड़कर पात्र महिलाओं को वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने के साथ-साथ बीट की महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर व पारिवारिक कलह के बारे में चौपाल लगा कर जागरुक करती रही है। जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: गोली मारकर 02 गौ तस्करो को पुलिस ने किया लंगड़ा, 05 साथियों को भी किया गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
844
















