Barabanki: एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने 35 सालों में पकड़े गए 7765 किलो मादक पदार्थो का किया विनिष्टीकरण

 

बाराबंकी।
न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज गुरुवार को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा  विगत 35 सालो में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के सम्बन्ध में पंजीकृत 460 मुकदमों से सम्बन्धित 7764.653 किलोग्राम मादक पदार्थों का विनिष्टीकरण ग्राम मोहम्मदपुर स्थित सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेण्ट प्रा0लि0 में किया गया।

Barabanki: कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों व कर्मचारियों के कसे पेंच

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में बाराबंकी पुलिस द्वारा सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेण्ट प्रा0लि0, ग्राम मोहम्मदपुर, नवाबगंज में वर्ष 1989 से वर्ष 2024 तक 35 सालो में दर्ज 460 अभियोगों से सम्बंधित कुल 7764.653 किलोग्राम मादक पदार्थों का विनिष्टीकरण किया गया। जिसमें बाराबंकी के सभी थानों द्वारा जब्त किए गए 56.169 किग्रा0 स्मैक, 862.630 किग्रा0 गांजा, 6234.004 किग्रा0 पोस्ता, 2.940 किग्रा0 चरस, 0.850 किग्रा0 हेरोइन व अन्य 608.060 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थ शामिल है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मिल्कीपुर उपचुनाव में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए सपाइयो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष चुनाव कराने की करी मांग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!