Barabanki: एसपी दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा बाराबंकी, जनपद के सभी 23 थानों को भी मिला प्रथम स्थान

 

बाराबंकी।
आई.जी.आर.एस. (Integrated Grievance Redressal System) जनसुनवाई पोर्टल पर आमजन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है, जिसकी प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण भी शासन स्तर से किया जाता है। इसी क्रम में एसपी दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनवरी 2025 माह की रैंकिंग में ज़िले को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। जनपद के समस्त 23 थानें भी प्रथम स्थान पर रहे हैं।

UP NEWS: ऑपरेशन के बाद किशोरी के कूल्हे में ही छोड़ दी टूल किट, डाॅक्टर पर हड्डी तोड़ने का भी आरोप, बेटी की सलामती के लिए बिलख रहे पिता ने CMO से कार्रवाई की करी मांग

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा आई.जी.आर.एस. जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में आईजीआरएस टीम द्वारा सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या अपलोड की गई, जिसके परिणामस्वरूप शासन स्तर से जारी माह जनवरी की रैंकिंग में न सिर्फ जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ बल्कि जनपद के सभी 23 थाने कोतवाली नगर, देवा, रामनगर, रामसनेहीघाट, सफदरगंज, मोहम्मदपुर खाला, सतरिख, असन्द्रा, टिकैतनगर, फतेहपुर, जहांगीराबाद, मसौली, जैदपुर, बदोसराय, हैदरगढ़, कोठी, महिला थाना, बड्डूपुर, घुंघटेर, कुर्सी, सुबेहा, लोनीकटरा व दरियाबाद भी प्रथम स्थान पर रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ज़िला अस्पताल में मरीज़ो से लूट, धड़ल्ले से लिखा जा रहा ‘कमीशन’ वाला इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!