
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर स्थित मंडपम मैरिज हॉल के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आया और दुकानदार की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, हैदरगढ़ में बंश गोपाल बाजपेई की ‘बाजपेई इलेक्ट्रॉनिक’ नामक दुकान है। रामनगर, बाराबंकी के मूल निवासी बंश गोपाल बाजपेई पिछले लगभग चार वर्षों से हैदरगढ़ में रहकर यह दुकान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार, 10 जुलाई 2025 की शाम करीब 7:30 बजे, एक अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आया। उसने 200 रुपये दिए और एक प्लग मांगा। जब बंश गोपाल बाजपेई प्लग देने के लिए मुड़े, तो युवक ने उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन पर झपट्टा मारा और उसे छीनकर मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की भीड़ दुकान पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। वही इस घटना ने एक बार फिर कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठानो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। इसे लेकर कस्बे के व्यापारियों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल
-
‘सड़े आम’ बोलकर दिनदहाड़े सड़क किनारे फेंकी बोरी, लोगो ने चेक किया तो निकली युवती की लाश; बाइक छोड़ फरार हुए दोनो युवक… Video
-
बेटी से हुई बहस के बाद पिता ने खोया आपा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में उतार दी तीन-तीन गोलियां, हुई मौत, पिता गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
697
















