Barabanki: आदिल नाई ने उस्तरे के ब्लेड से काट डाला दाढ़ी बनवा रहे रामसागर का गला, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, आदिल नाई फरार

 

कुर्सी-बाराबंकी।
बाराबंकी में 65 साल के बुजुर्ग की दाढ़ी बनाते समय नाई ने उस्तरे से बुजुर्ग का गला काट दिया। जिससे बुजुर्ग के गले से ख़ून का फव्वारा निकलने लगा और वो चिल्लाते हुए वही गिर पड़े। इसके बाद नाई मौक़े से फरार हो गया। इस घटना से चौराहे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

महाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? युट्यूबर के सवाल पर मॉडलिंग छोड़ साध्वी बनी खूबसूरत युवती के जवाब ने धमाल मचा दिया​

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर मजरे अनवारी गांव निवासी रामसागर (65) पुत्र स्वर्गीय बाबादीन बुधवार दोपहर बाद अनवारी स्थित पाड़री रोड पर आदिल नाई की गुमटी पर दाढ़ी बनवा रहे थे। तभी आदिल को न जाने क्या सूझा और उसने रामसागर को जकड़ लिया और उस्तरे की ब्लेड से उनका गला रेत दिया। कटे गले से खून के फव्वारे छूटने के साथ ही रामसागर मौक़े पर ही गिर पड़े। जिसके बाद आदिल मौके से फरार हो गया। मामला दो समुदाय के लोगो से जुड़ा होने के चलते इस घटना के बाद चौराहे पर अफ़रातफ़री फैल गयी।

सुने रामसागर का बयान

 

घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सी व बड्डूपुर पुलिस के साथ सीओ फतेहपुर भी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बुजुर्ग को बेहटा बाजार स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़े :  जालीदार टोपी पहनकर मुस्लिम बस्ती में घूम रहा था शख्स, ‘कलमा’ पढ़ने में कर रहा था आनाकानी, आधार कार्ड चेक करते ही खुल गयी पोल……देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!