Barabanki:
बाराबंकी में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा ऐक्शन। आईजी प्रवीण कुमार ने आदेश दिया कि स्कूल जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो का वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य। महिला पुलिसकर्मी ड्रोन से रखेंगी निगरानी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले में बच्चों की सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए आईजी प्रवीण कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि स्कूल जाने वाले बच्चों के परिवहन साधनों — चाहे वो ई-रिक्शा हों, ऑटो हों या अन्य वाहन — सभी का अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन कराया जाए।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बढ़ेगी निगरानी
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूल और कॉलेजों के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। ऐसे लोगों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड तुरंत कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि त्योहारों और भीड़भाड़ वाले मौकों पर पुलिस वर्दी के साथ-साथ सादी वेशभूषा में भी तैनात रहेगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो सके।
महिला पुलिसकर्मियों को दी जा रही ड्रोन ट्रेनिंग
परेड ग्राउंड में मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
अब महिला कार्यक्रमों या धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा की निगरानी महिला पुलिसकर्मी खुद ड्रोन से करेंगी, ताकि किसी तरह की आपत्ति या असहज स्थिति न बने।
त्योहारों पर होगी कड़ी निगरानी
आईजी ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में नवरात्र, दशहरा और अन्य बड़े त्योहारों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरों से सघन निगरानी रखी जाएगी।
इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वॉड की विशेष तैनाती भी स्कूल और कॉलेजों के आस-पास की जाएगी। वहीं बच्चों को लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का आईडी और रिकॉर्ड चेक अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: गुजरात कमाने गए युवक की संदिग्ध मौत, आरोपियों पर FIR में हीलाहवाली से भड़के ग्रामीण, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: खेत में शौच के लिए गई युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, विरोध पर धारदार वस्तु से काट दिया हाथ; अस्पताल में भर्ती
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















