
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड पर शहर के फतहाबाद स्थित प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) का गोदाम इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां के हालात लगातार बदतर हो रहे हैं, जिसका सीधा खामियाजा किसानों और मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।
लापरवाही का शिकार ‘किसान सेवा केंद्र’
पीसीएफ परिसर में दो गोदाम बने हैं, जहां मुख्य रूप से डीएपी, यूरिया जैसी खाद का भंडारण किया जाता है। पहले यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चीनी भी स्टोर की जाती थी, जो अब बंद हो चुकी है। यह गोदाम जिले की तमाम साधन सहकारी समितियों को खाद आपूर्ति का प्रमुख केंद्र है। रेलवे स्टेशन पर खाद की रैक आने पर अनुबंधित ट्रांसपोर्टर द्वारा ढुलाई कराई जाती है।

किसानों की सुविधा के लिए यहीं एक किसान सेवा केंद्र भी संचालित होता है, जहाँ से खाद की फुटकर बिक्री की जाती है। लेकिन, सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह किसान सेवा केंद्र अक्सर बंद रहता है, जिससे खाद की उम्मीद लेकर आए किसान निराश होकर लौट जाते हैं। वर्तमान में, किसान धान की फसल के लिए खाद की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में पूरे जिले की समितियों को खाद आपूर्ति करने वाले इस महत्वपूर्ण गोदाम के किसान सेवा केंद्र का शटर आज गुरुवार को भी बंद रहा। नोटिस बोर्ड पर भी कोई सूचना अंकित नहीं की गई, जिससे खाद की आस में आने वाले किसान भटकते देखे गए।
पेयजल का संकट और सुरक्षा में सेंध
परिसर में सुविधाओं का अभाव साफ दिखाई देता है। यहां लगा एकमात्र हैंडपंप कई सालों से खराब पड़ा है, जिससे मजदूरों, चालकों और खाद लेने आए किसानों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है।
सुरक्षा के मोर्चे पर भी गंभीर लापरवाही दिख रही है। गोदाम नंबर 2 का मुख्य गेट कई सालों से टूटा हुआ है और अलग पड़ा है, जिसके कारण परिसर अवैध वाहनों की पार्किंग का अड्डा बन गया है। यह स्थिति गोदाम में रखे कीमती खाद के स्टॉक की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है।

पीसीएफ गोदाम की यह बदहाली सीधे तौर पर अधिकारियों की अनदेखी का परिणाम है, जिसका असर जिले के किसानों पर पड़ रहा है, जिन्हें अपनी फसल के लिए खाद जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
- लखनऊ के लूलू मॉल में सनसनीखेज मामला: कैश सुपरवाइजर पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का आरोप; गिरफ्तार
- कानपुर में ‘कुर्सी की जंग’: एक ही ऑफिस, एक ही पद, लेकिन दो-दो अधिकारियों ने ठोंकी ‘दावेदारी’, दफ्तर बना अखाड़ा… Video
- Barabanki: बिना काम कराए ही लाखों की रकम डकार गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
- Barabanki: वीरान पड़ा करोड़ों की लागत से बना ‘बस अड्डा’, चौराहे पर रोडवेज बसों के अवैध जमावड़े से लगता है भीषण जाम, सवारियों के लिए ‘मारामारी’ करते हैं बस कंडक्टर
- Barabanki: स्कूल के रास्ते में आवारा कुत्तों का आतंक, छात्रा पर हमलाकर किया घायल; दहशतज़दा अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
414
















