अयोध्या-यूपी।
अयोध्या में शुक्रवार को हनुमानगढ़ी पर प्रसाद व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। व्यापारियो का आरोप है कि पुलिस वाले हर वक्त रोकते-टोकते हैं। जब इसका विरोध किया, तो उनको पीटा है। जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यापारी का सिर फट गया। इससे नाराज होकर सभी प्रसाद व्यापारी हनुमानगढ़ी गेट पर बैठ गए और पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। घायल होने वाले व्यापारी का नाम अजय गुप्ता है। जिनका सिर फट गया है। उनका कहना है कि CO आशुतोष तिवारी ने उसको पीटा है।
वही पुलिस के मुताबिक, अयोध्या में रोज भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। भोर से ही लोग स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। हनुमानगढ़ पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाइन लगाने की व्यवस्था कर रखी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यापारियों को प्रसाद बेचने में परेशानी आ रही थी, जिसको लेकर व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। तो वही इस मामले पर सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा कि जो बीजेपी व्यापारियों के हित की बात करके व्यापारियों का वोट लेती थी आज उन्हीं के सरकार में व्यापारी पीटा जा रहा है हम इसकी निंदा करते हैं।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
368
















