अयोध्या-यूपी।
धर्मनगरी अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी द्वारा 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत पीड़िता की माँ ने मंगलवार को थाने में जाकर दर्ज कराई। पीड़िता की माँ ने न केवल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, बल्कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामले की जानकारी दी है।
हालांकि, शिकायती पत्र और बयान में विरोधाभास देखने को मिला है। शिकायती पत्र में माँ ने घटना के समय घर पर होने की बात कही है, जबकि बयान में खेत में होने का जिक्र किया है। घटना के बाद पीड़िता का परिवार कुछ दिनों तक मामले को दबाए रहा, लेकिन अंततः न्याय की मांग के लिए आगे आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। बीट दरोगा मुन्नीलाल चौधरी के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में यदि पीड़िता के आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
170
















