
रामपुर, यूपी।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ समय पहले सास और दामाद के प्रेम प्रसंग और घर से भागने की घटना अभी ताज़ा ही थी कि अब यहाँ एक 55 वर्षीय ससुर अपनी 18 वर्षीय होने वाली बहू को लेकर फरार हो गया और उससे शादी भी रचा ली। यह जोड़ा जब शादी के बाद घर लौटा, तो घर में जमकर हंगामा हुआ, मारपीट हुई और अंततः पंचायत के फैसले पर दोनों को गांव से बाहर निकाल दिया गया।
मामला रामपुर के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है। यहाँ के 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने लगभग साल भर पहले अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय किया था। एक महीने बाद की तारीख पर शादी भी तय हो चुकी थी। रिश्ते के बाद से ही पिता का अपने बेटे की ससुराल में लगातार आना-जाना लगा रहता था। लेकिन किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि पिता अपने बेटे की ससुराल में क्या कर रहा है।
बताते हैं कि करीब आठ दिन पहले, बेटे का पिता अपनी कार लेकर उसकी ससुराल पहुंचा। उसने होने वाली बहू को शारीरिक रूप से कमजोर होने की बात कहते हुए, किसी अच्छे डॉक्टर से दवा दिलाने के बहाने अपने साथ ले लिया। शाम तक जब युवती वापस नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उससे संपर्क किया। तब पिता ने कहा कि युवती को डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया है। दो दिनों तक भी वापस नहीं आने पर युवती के परिजनों ने फिर से संपर्क साधा, लेकिन पिता ने फिर बहाना बनाकर टाल-मटोल कर दिया।
आठ दिन बाद जब पिता अपनी “होने वाली बहू” के साथ लौटा, तो घर में यह जानकर भारी हंगामा मच गया कि उसने उसी से शादी कर ली है। इस बात पर पिता और बेटे के बीच जमकर विवाद और हाथापाई हुई। घर की महिलाएं और नव विवाहिता के बीच भी खूब लात-घूंसे चले। देखते ही देखते पिता-पुत्र एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए। शोरगुल सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए और किसी तरह मामले को शांत कराया।
शाम को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान, शख़्स की पहली पत्नी (यानी बेटे की माँ) और बेटा (जिससे युवती की शादी तय थी) नवविवाहित जोड़े को गांव से बाहर निकाल देने की जिद पर अड़ गए। बेटे और पत्नी के सख्त तेवर देखकर पिता अपनी नई दुल्हनिया को लेकर मौके से खिसक गया।
फिलहाल, इस ‘प्रेमी जोड़े’ ने अपना नया ठिकाना शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव को बना लिया है। बेटे की मंगेतर से पिता की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर, युवती के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने इस पूरे मामले में चुप्पी साध ली है और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
रिपोर्ट – तासीन फैयाज ख़ान
यह भी पढ़ें : Lucknow: गोमतीनगर थाने के बाहर लिव-इन पार्टनर में जमकर मारपीट, युवक ने युवती को घसीटा; वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,763
















