बाराबंकी-यूपी।
शहर के दिल में धड़क रही वह बेशकीमती जमीन, जिसे बरसों से ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ के नाम से जाना जाता था और जो लगातार विवादों में घिरी रही, आखिरकार नगर पालिका नवाबगंज की हो गई है! अयोध्या मंडल आयुक्त के 4 जून 2025 के ऐतिहासिक फैसले ने इस भूमि पर नगर पालिका के वैध स्वामित्व पर मुहर लगा दी है, जिससे अब यहाँ एक भव्य ऑडिटोरियम बनने का रास्ता साफ हो गया है।
यह लगभग एक लाख वर्ग फुट की बेशकीमती भूमि है, जो कभी लेडी सीएमएस के निवास के रूप में प्रसिद्ध थी। कुछ साल पहले प्रॉपर्टी डीलरो ने बंगले को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, इस भूमि पर अवैध कब्जे और निजी स्वामित्व के दावे होने लगे, जिससे यह कानूनी उलझनों में फंस गई। तत्कालीन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के सक्रिय हस्तक्षेप के बाद, नगर पालिका ने न सिर्फ अवैध कब्जेदारों पर एफआईआर दर्ज कराई बल्कि इस भूमि को अपने अधिकार क्षेत्र में लाने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी।
लेडी डॉक्टर बंगले की जमीन का मामला एसडीएम बक्शी का तालाब, न्यायालय में विचाराधीन था। पैरवी के बाद एसडीएम बक्शी का तालाब कोर्ट ने इस भूमि को नगर पालिका परिषद नवाबगंज की संपत्ति घोषित करते हुए उसे कब्जा दिलाया था। तत्कालीन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तो इस पर लगभग ₹5 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाने की योजना भी स्वीकृत कर दी थी, जो शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होती।
लेकिन, नगर पालिका के निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ही, 11 मार्च 2024 को सईदा फातिमा अशरफ और अन्य ने एसडीएम बक्शी का तालाब कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अयोध्या मंडल आयुक्त के न्यायालय में अपील दायर कर दी। आयुक्त महोदय ने सभी पक्षों की गहन सुनवाई और जांच के बाद अपील को निरस्त कर दिया है, जिससे उपजिलाधिकारी का मूल आदेश प्रभावी हो गया। यह स्पष्ट हो गया है कि यह भूमि अब पूरी तरह से नगर पालिका नवाबगंज के वैध स्वामित्व में है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देशों के तहत, इस भूखंड पर शीघ्र ही नागरिकों के लाभ के लिए विभिन्न जनोपयोगी गतिविधियों हेतु स्थल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय से नगरवासियों में भारी उत्साह है, क्योंकि यह न केवल एक कानूनी जीत है, बल्कि शहर के विकास और जन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: नशे में धुत्त सिपाही ने दिव्याँग युवक को बेरहमी से पीटा, बेटी ने डीएम से शिकायत कर सख़्त कार्रवाई की करी मांग
यह
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
5,213
















