
बाराबंकी, यूपी।
जिले के तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मीरापुर गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 45 वर्षीय किसान रामसुरेश उर्फ बुधराम का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीण ट्यूबवेल से लगभग 100 मीटर दूर स्थित आम के पेड़ पर शव को लटका देखा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रामसुरेश ने हाल ही में अपनी डेढ़ बीघा जमीन परिवार को बताए बिना बेच दी थी और बिक्री से मिले पैसे भी घर पर नहीं दिए थे। मृतक के छोटे बेटे वेदांत ने बताया कि जब परिवार ने उनसे जमीन के बारे में पूछा, तो उनके पिता घर से चले गए और वापस आने के बाद ट्यूबवेल पर ही सोने लगे थे। रामसुरेश के तीन बेटे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा बाहर मजदूरी करता है, जबकि दो छोटे बेटे घर पर ही रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय कोतवाली की पुलिस टीम, जिसमें कोतवाल संतोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर उसे कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि फिलहाल मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद 23 फुट के ताजिये में लगी भीषण आग, ताजिएदारों पर गिरा जलता हुआ ताजिया, मची भगदड़… Video
यह भी पढ़ें : UP News: अपर उपजिलाधिकारी के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा भूचाल, DM ने निलंबित कर जांच के दिए आदेश… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
625
















