
केदारनाथ, उत्तराखंड।
उत्तराखंड के पावन केदारनाथ धाम से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने धार्मिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। गुजरात से दर्शनों के लिए आए सतीश नाम के एक श्रद्धालु ने स्थानीय एक पहाड़ी व्यक्ति से खुलेआम ‘लड़की’ की मांग कर डाली। इस हरकत से वहां मौजूद लोग भड़क उठे और सतीश को जमकर फटकार लगाई।
यह घटना तब हुई जब सतीश किसी स्थानीय व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे। अचानक उन्होंने बेहद आपत्तिजनक तरीके से लड़की की मांग कर दी, जिससे आसपास खड़े लोग आक्रोशित हो गए। देवभूमि पर ऐसी पवित्र जगह पर इस तरह की ओछी बात सुनकर स्थानीय लोगों ने सतीश को खरी-खोटी सुनाई।
गुस्साए लोगों ने सिर्फ फटकार ही नहीं लगाई, बल्कि भगवान के दरबार की पवित्रता भंग करने और ऐसी अभद्र बात कहने के लिए सतीश से उठक-बैठक भी लगवाई, ताकि उन्हें अपने किए का एहसास हो सके।
इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के व्यवहार और मर्यादा बनाए रखने की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : रोंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर: बेटियों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन ‘अश्लीलता’ की दलदल में फंसे मां-बाप, दिल दहला देगी ये मजबूरी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
759
















