Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा बुधवार को बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ गई। स्कूटी से स्कूल जाते समय बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बुधवार को बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ गई। अररिया जिले में स्कूटी से स्कूल जा रही 28 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा की बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। शिवानी हाल ही में बीपीएससी से चयनित होकर नरपतगंज के मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली में शिक्षिका के तौर पर तैनात थी।
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। स्कूल से महज 100 मीटर पहले शिव मंदिर के पास अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी के बगल बाइक लगाकर कनपटी से सटाकर गोली मारी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही शिवानी सड़क पर जा गिरी।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
गोली चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान सुधार यादव और गौरव कुमार उन्हें गंभीर हालत में घटनास्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर अररिया के सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी अंजनी कुमार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
घटना की सूचना पर अररिया के एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि– “घटना की हर एंगल से जांच हो रही है। कातिल चाहे जो भी बच नहीं पाएंगे। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेंगी।”

हाल ही में हुई थी सगाई
बाराबंकी की नगर पंचायत हैदरगढ़ के पूरे मितई निवासी कानूनगो लक्ष्मीकांत वर्मा की तीन बेटियों में सबसे बड़ी शिवानी (28 वर्ष) बीपीएससी में चयन होने के बाद से ही नरपतगंज के मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली में तैनात थी और फारबिसगंज में किराए पर रहती थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में उनकी सगाई भी हुई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया। वही बुधवार देर रात तक बाराबंकी और अररिया के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिक्षिका शिवानी की हत्या की घटना वायरल होती रही।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
-
Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र…Video
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।















