Barabanki:
बाराबंकी जिले की सफदरगंज पुलिस ने शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी की ब्रेज़ा कार बरामद

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर सफदरगंज पुलिस ने एक पखवाड़ा पूर्व सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में एक शादी समारोह से चोरी हुई मारुति ब्रेजा कार को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गत 23 नवम्बर 2025 को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में एक शादी समारोह मे आये जनपद लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र के ग्राम घोषाबाद मजरे तिवारीगंज निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र रामगुलम की ब्रेजा कार नम्बर UP 32 JF 6337 चोरी हो गयी थी। पीड़ित कार मालिक ने जिसका मुकदमा थाना सफदरगंज मे दर्ज कराया था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे वाहन चोर
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर पुलिस चोरी हुई कार का सुराग लगाने का प्रयास कर ही रही थी कि बुधवार को थानाध्यक्ष सफदरगंज अमर कुमार चौरसिया को मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के निकट से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नेवलपुर निवासी राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हसरा निवासी जितेन्द्र पुत्र सियाराम को गिरफ्तार कर लिया।
सस्ते दामों में बेचते थे चोरी के वाहन
पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई ब्रेजा कार भी बरामद कर ली, जिसे वो नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे तथा बेचने की फिराक मे थे। पुलिस की गिरफ्त मे आये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है। जिसमे
टप्पाखजुरिया नगर कोतवाली जनपद सीतापुर निवासी अंशू सिंह व वलीम पुत्र मोहम्मद निवासी मोहल्ला चौक थाना जहांगीराबाद शामिल है।
हम लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मैरिज लॉन आदि के बाहर खड़े वाहनों को चिन्हित करने के पश्चात चोरी करते हैं तथा पुलिस से बचने के लिए चोरी किये गये वाहन की नम्बर प्लेट बदल कर सस्ते दामों पर बेच देते है।
दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की ब्रेजा कार बरामद की है। गिरोह के अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गयी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र…Video
-
Barabanki: सब्ज़ी में मरी छिपकली को लेकर कटा बवाल – अब उसी होटल का “प्रचार” करते दिखे इंस्पेक्टर साहब, लोगो ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
-
Barabanki: नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों ने किया बहिष्कार – चेयरमैन और ईओ पर लगाए गंभीर आरोप
-
Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।















