Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा – शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Barabanki:

बाराबंकी की नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ के इंदिरा डैम के पास पड़ा मिला। शरीर पर गहरे घावों के निशान और गुप्तांग भी कटा हुआ था। युवक के तीन दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे। अब परिजन तीनों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से 

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

सोमवार दोपहर घर से दोस्तों के साथ निकले युवक का शव देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ जनपद में इंदिरा डैम के पास पड़ा मिला। मृतक युवक के परिवार वालो ने तीन युवकों पर हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

 

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

नगर कोतवाली इलाके के बबुरिहा मजरे बाराबंकी देहात निवासी प्रेम सिंह ने बताया सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अनीस, हिमांशु और चाहत यादव उनके पुत्र विशाल यादव को मोटरसाइकिल से बुलाकर ले गए थे। देर शाम तक विशाल के वापस घर न पहुंचने पर परिजनो ने खोजबीन शुरू की, साथ ले जाने वाले युवकों से संपर्क का प्रयास किया तो तीनों के फोन बंद मिले।

 

इंदिरा डैम के पास पड़ा मिला शव

रात करीब 9 बजे हिमांशु यादव के भाई ने फोन कर बताया कि इंदिरा डैम के पास एक शव पड़ा हुआ है। परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति ने बताया कि लावारिस शव को खुर्दही पुलिस चौकी भेज दिया गया है। फ़ोटो देखकर परिजनों ने लावारिस शव की शिनाख्त अपने पुत्र विशाल के रूप में की। जिसके बाद रात में ही पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

परिजनों ने दोस्तो पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों का आरोप है कि विशाल के शरीर पर गहरे घावों के साथ उसका गुप्तांग भी कटा हुआ है। घर से उसे साथ लेकर गए तीन युवकों ने ही विशाल की हत्या कर उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की है। परिजनों ने तीनों युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

आक्रोशित परिजन और ग्रामीण आलापुर के पास सड़क जाम करने पर उतारू हो गए। इसकी सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ सिटी संगम कुमार और नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया।

 

अधिकारियों के आश्वासन पर देर रात अन्तिमसंस्कार

इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाने से मोबाइल पर वार्ता कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने देर रात विशाल के शव का अंतिमसंस्कार कर दिया।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!