Barabanki:
बाराबंकी जिले के 33/11 विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बिजली बिल राहत योजना का प्रचार प्रसार लगातार जारी है इसी क्रम में लिए शनिवार को 33/11 विद्युत उपकेंद्र सुबेहा के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एकता पब्लिक स्कूल सुबेहा में एक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद सुबेहा क्षेत्र कमेला चौराहे पर रैली निकाली गई।
रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
इस अवसर पर अवर अभियंता मनोज जायसवाल ने कर्मचारियों के साथ हाथ में बैनर लेकर चौराहे से लेकर गांव तक भ्रमण किया और उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी देकर उन्हें योजना के बारे में जागरुक करने के साथ-साथ लोगों से बकाया बिल जमा करने की अपील की।
सरकार दें रही बड़ी राहत
अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने बताया की जो लोग आर्थिक स्थित ठीक न होने या अन्य किसी कारणों की वजह से अभी तक अपना बकाया बिल नहीं जमा कर पाए हैं, सरकार ने उनके लिए बिजली बिल राहत योजना के तहत बड़ी सहूलियत प्रदान की है।
1 दिसम्बर से शुरू होगी योजना
उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से योजना शुरू हो रही है जो की 3 महीने तक चलेगी। इस योजना के तहत मूलधन का 25 प्रतिशत और बयाज पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। सबसे पहले आने वाले लोगों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। द्वितीय चरण व तृतीय चरण में क्रमशः कम होता रहेगा।
मासिक किस्तों की भी रहेगी सुविधा
उन्होंने बताया इसके अलावा बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त के साथ मासिक किस्त भी सुविधा प्रदान की जा रही है। ग्राहक 500 व 750 रुपए मासिक किस्त में भी बकाया जमा कर सकेंगे। यह योजना 2 किलो वाट घरेलू कनेक्शन तथा 1 किलोवाट कमर्शियल कनेक्शन धारकों के लिए है। बिजली चोरी प्रकरण में भी छूट प्रदान की जाएगी।
रैली में यह लोग रहे मौजूद
अवर अभियंता ने लोगो से अपील करी कि इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें और इस योजना का लाभ उठाएं। इस मौके अवर अभियंता मनोज जायसवाल, टीजी 2 रामनरेश , टीजी 2 उत्तम, टीजी 2 आशीष कुमार एवं समस्त लाइन स्टाफ , मीटर रीडर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ड्राइवर को झपकी आने से लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर दर्दनाक हादसा, इंजीनियर की मौत; 3 अन्य गंभीर घायल
-
UP News: प्रेमी ने पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से पति को काट डाला, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजे 4 दवाओं के सैंपल, एक स्टोर की बिक्री पर रोक
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















