Barabanki:
लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर जा रही तेज रफ़्तार कार UP 41 AU 9486 अनियंत्रित होकर पल्हरी ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर जा रही तेज रफ़्तार कार UP 41 AU 9486 अनियंत्रित होकर पल्हरी ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। नीचे गिरते ही कार की सर्विस लेन पर खड़े डंपर से टक्कर हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार चालक लखपेड़ाबाग निवासी नीरज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि नीरज लखनऊ-अयोध्या हाइवे से होकर पल्हरी स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते पल्हरी ओवरब्रिज के पास वो कार से नियंत्रण खो बैठे और अनियंत्रित कार ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी।
हालांकि एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट लगी होने के कारण नीरज की जान बच गई, लेकिन घुटने में फ्रैक्चर और सिर व सीने में चोटें आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

यातायात प्रभारी राम यतन यादव ने दिखाई तत्परता
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी रामयतन यादव आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। घायल की नाजुक स्थिति देख उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही नीरज को अपने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इसके कुछ देर बाद नीरज के परिजन भी जिला अस्पताल पहुँच गए और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नीरज को निजी अस्पताल ले गए।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रेलवे ट्रैक पर ट्रेलर गिरने का मामला — RPF थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत
-
Barabanki: ड्राइविंग सीखते समय दर्दनाक हादसा, युवक ने अपनी ही मां को कार से रौंदा, हुई मौत
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: पत्नी पर दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाता था पति, नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये खौफनाक काम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















