Barabanki:
बाराबंकी के बदोसराय इलाके में एसआईआर कार्य में बीएलओ पत्नी का सहयोग कर रहे पति के साथ गाली गलौज और मारपीट। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में लगी बीएलओ के पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बीएलओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीएलओ पत्नी का सहयोग कर रहा था पति
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत किन्तूर की पंचायत सहायक संजिदा बानो बूथ संख्या 371 की बीएलओ बनाई गई है। इनके पति मोहम्मद रिज़वान एसआईआर कार्य में इनका सहयोग कर रहे है। शनिवार दोपहर जब दोनों गांव के नूर आलम के घर पहुंचे थे। इस दौरान नूर आलम और सरवर अपने द्वारा भरे गए फॉर्म के बारे में जानकारी करने लगे।
ऑनलाइन हो चुका फॉर्म वापस मांगने पर विवाद
रिजवान ने बताया कि फॉर्म ऑनलाइन हो चुका है तो दोनों ऑनलाइन किया गया बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म वापस करने का दबाव बनाने लगे। रिजवान ने मना किया तो दोनों गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया तो दोनों बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए।
मारपीट के दोनों आरोपी भेजे गए जेल
संजिदा बानो की शिकायत पर बदोसराय कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि दोनों को कोर्ट पर पेश किया गया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
-
Barabanki: पत्नी पर दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाता था पति, नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये खौफनाक काम
-
Barabanki: लखपेड़ाबाग कालोनी से लखनऊ तक पीछा कर नाबालिग से छेड़खानी, BJP विधायक ने दो मनचलों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















