Barabanki:
बाराबंकी जिला अस्पताल में बुज़ुर्ग मरीजों को राहत। अब OPD के पास कमरा नंबर 8 में ही बीपी जांच सुविधा उपलब्ध। सीएमएस डॉ. जे. पी. मौर्य ने दिए निर्देश।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिला सरकारी अस्पताल में उपचार कराने आने वाले बुज़ुर्ग और गंभीर मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। अब उन्हें बीपी (ब्लड प्रेशर) चेक कराने के लिए दूर स्थित हृदय रोग विभाग (कमरा नंबर 36) तक नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों की लगातार बढ़ती परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने बीपी जांच की सुविधा ओपीडी परिसर के पास ही कमरा नंबर 8 में शुरू करने का निर्णय लिया है।
बीपी चेक कराने में बुज़ुर्गों को होती थी दुश्वारी
अस्पताल आने वाले मरीज़ लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि ओपीडी से काफी दूर स्थित 36 नंबर कमरे तक जाकर बीपी नपवाना बेहद कठिन होता है। खासकर— 60 से 70 साल के बुजुर्गों, चलने-फिरने में असमर्थ मरीज़ो और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
फिजिशियन डॉक्टरों द्वारा अधिकांश मरीजों को बीपी जांच कराने की सलाह दी जाती है, लेकिन यह दूरी उनके लिए बड़ी चुनौती बन जाती है।
सीएमएस डॉ. जे. पी. मौर्य ने लिया संज्ञान, कमरे नंबर 8 में शुरू होगी बीपी जांच
मरीजों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस डॉ. जे. पी. मौर्य ने तत्काल प्रभाव से बीपी जांच सुविधा ओपीडी के पास कमरा नंबर 8 में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल छात्र अब वही पर बुज़ुर्ग मरीजों का बीपी नापेंगे।
फिजिशियन डॉ. सिकंदर अली ने दी ट्रेनिंग
बीपी जांच में सटीकता और मरीजों से सौम्य व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए फिजिशियन डॉ. सिकंदर अली ने इंटर्न छात्रों को बीपी नापने की सही विधि और मरीजों से संवाद और व्यवहार
की विशेष ट्रेनिंग दी।
मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएमएस
सीएमएस डॉ. मौर्य ने कहा— “अस्पताल की कमियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। मरीजों को आसानी से जांच सुविधाएं मिलें, इसके लिए कमरा नंबर 8 में बीपी मशीन सहित अन्य छोटी जांचों के उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।”
नई व्यवस्था से मरीजों में खुशी
बीपी जांच की सुविधा नजदीक में मिलने से बुज़ुर्ग और गंभीर मरीजों ने राहत महसूस की है। अस्पताल प्रशासन की यह पहल जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजे 4 दवाओं के सैंपल, एक स्टोर की बिक्री पर रोक
-
Barabanki: क्रिकेटर विपराज निगम मामले में नया मोड़, महिला क्रिकेटर ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















