Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव कमरे में मिला। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का अधजला शव कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान सूरज त्रिवेदी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार के सभी सदस्य थे घर से बाहर
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि—
- छोटा भाई राजन तीन दिन से बाराबंकी में था।
- बड़ा भाई चंदन खेत की रखवाली कर रहा था।
- मृतक की पत्नी गुरुवार को मायके चली गई थी।
- पिता तिलक समारोह में शामिल होने गए थे।
शुक्रवार देर रात सूरज कहीं से लौटकर अपने कमरे में सो गया था। शनिवार दोपहर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा, जहां उसका अधजला शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
बिजली का उपकरण भी जला—शॉर्ट सर्किट की आशंका
कमरे में लगे बिजली के बोर्ड व वायरिंग भी जली हुई पाई गई, जिससे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका गहरा गई है। बिस्तर के पास लगे विद्युत उपकरण के जलने के साक्ष्य भी मिले हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा प्रतीत
सुबेहा थानाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 77 अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील, DM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: सीएम योगी तोड़ सकेंगे चार दशक पुराना मिथक? या 2027 में होगा बंटाधार — “उड़नखटोला तिलिस्म” के फेर में लालू से लेकर अखिलेश तक गंवा चुके ‘कुर्सी’
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















