Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला 32 वर्षीय युवक का अधजला शव, पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से हादसे की जताई आशंका

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव कमरे में मिला। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का अधजला शव कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान सूरज त्रिवेदी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार के सभी सदस्य थे घर से बाहर

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि—

  • छोटा भाई राजन तीन दिन से बाराबंकी में था।
  • बड़ा भाई चंदन खेत की रखवाली कर रहा था।
  • मृतक की पत्नी गुरुवार को मायके चली गई थी।
  • पिता तिलक समारोह में शामिल होने गए थे।

 

शुक्रवार देर रात सूरज कहीं से लौटकर अपने कमरे में सो गया था। शनिवार दोपहर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा, जहां उसका अधजला शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

 

बिजली का उपकरण भी जला—शॉर्ट सर्किट की आशंका

कमरे में लगे बिजली के बोर्ड व वायरिंग भी जली हुई पाई गई, जिससे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका गहरा गई है। बिस्तर के पास लगे विद्युत उपकरण के जलने के साक्ष्य भी मिले हैं।

 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा प्रतीत

सुबेहा थानाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!