Barabanki:
हैदरगढ़ पोखरा चीनी मिल में पेराई-सत्र 2025–26 का शुभारंभ डीएम शशांक त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना के बीच किया। किसानों को सम्मानित किया गया और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हैदरगढ़ स्थित पोखरा चीनी मिल में पेराई-सत्र 2025–26 का शुभारंभ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, विधायक दिनेश रावत, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार, चेयरमैन आलोक तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह, यूनिट हेड बी.के. यादव समेत कई अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच डोंगा में गन्ना डालकर पेराई-सत्र का शुभारंभ किया।
पहली ट्रॉली पहुंचाने वाले किसान का सम्मान
इस अवसर पर डीएम शशांक त्रिपाठी ने पहली गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान नंदलाल (भवानी सिंह पुरवा) का सम्मान फूलमाला, अंगवस्त्र, मिठाई और अन्य उपहार देकर किया। बैलों को फल खिलाकर भी शुभारंभ समारोह का हिस्सा बनाया गया।
डीएम ने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बोएं और चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कृषि यंत्र, उर्वरक, रसायन और छूट का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने गन्ना मूल्य का समय से भुगतान कराने का आश्वासन भी दिया।
टिशू कल्चर लैब और आधुनिक कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई
चीनी मिल के यूनिट हेड बी.के. यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि मिल में स्थापित अत्याधुनिक टिशू कल्चर लैब के माध्यम से
- वायरस-मुक्त,
- रोगमुक्त,
- कीट-रहित,
- उच्च गुणवत्ता वाली गन्ना प्रजातियों
का उत्पादन किया जा रहा है, ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर उन्नत गन्ना बीज उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि मिल द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है ताकि किसान नई तकनीकों को अपनाकर पैदावार बढ़ा सकें और पारंपरिक फसलों की तुलना में गन्ने से अधिक लाभ उठा सकें। वर्तमान पेराई-सत्र में 55 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों के लिए लाभकारी भुगतान व डिजिटल सुविधा
मिल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष भी किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित लाभकारी मूल्य (FRP) का भुगतान समय से पहले करने का लक्ष्य है।
साथ ही, किसान बलराम ऐप के माध्यम से—
- गन्ना पर्ची,
- सर्वे,
- भुगतान स्थिति,
- गन्ना आपूर्ति डेटा
जैसी महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं।
पूजा कार्यक्रम अयोध्या धाम के पंडित अखिलेश वेदान्ती द्वारा सम्पन्न
डोंगा पूजन कार्यक्रम अयोध्या धाम से आए पंडित अखिलेश वेदान्ती द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और चीनी मिल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर गंगा बक्श सिंह, बृजेश त्रिपाठी, आलोक तिवारी (नगर पंचायत अध्यक्ष), सुनील सिंह, प्रवेश सिंह, अखिलेश सिंह, प्रो. पंकज दीक्षित, राजकुमार अग्रवाल, राजू भैया, शुशील जायसवाल (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), मोहित मिश्रा (मंडल अध्यक्ष), नन्हे तिवारी, भानू प्रताप पाठक, राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र शाह सिंह, शरद अवस्थी, बृजेश मिश्रा, वेद बाजपेयी, राजकुमार सिंह पलौली तथा चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
-
Barabanki: गूगल-पे पर आया ₹8000 आने का मैसेज, चेक करते ही खाते से उड़ गई रकम — शिकायत पर धमका रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बोली “जाओ CM से कर दो शिकायत”
-
Barabanki: एएनटीएफ टीम की बड़ी सफलता, 2 करोड़ रुपये के ऑर्गेनिक गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्विफ्ट कार और मोबाइल भी बरामद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















