Barabanki:
बाराबंकी के हुसैनाबाद गोलीकांड में नया मोड़, पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दोनों पक्षों में चली फायरिंग और लूटपाट।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर बीती 28 अक्टूबर 2025 की रात हुए गोलीकांड मामले में अब नया मोड़ सामने आया है।
घटना के करीब तीन हफ्ते बाद पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पेट्रोल पंप मालिक पक्ष ने लगाया रंगदारी और हमले का आरोप
शिकायतकर्ता अमित शुक्ला, जो पेट्रोल पंप मालिक वीरेन्द्र शुक्ला के भतीजे हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रायपुर पोखरा निवासी लवकुश द्विवेदी उनके चाचा से लंबे समय से रंगदारी मांगता था, और कई बार पैसे भी लिए थे।
28 अक्टूबर की रात पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ई-रिक्शा चार्ज करने से मना किया, जिस पर लवकुश द्विवेदी और उसके साथी भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि लवकुश ने फोन करके 8 से 10 लोगों को बुलाया, जो लाठी, डंडे, बांका, रॉड और असलहों से लैस होकर पहुंचे और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने लगे।
जब पंप मालिक वीरेन्द्र शुक्ला अपने बेटे शशांक शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और ढाई लाख रुपये नकद व सोने के आभूषण लूट लिए।
इस हमले में वीरेन्द्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए — उनके सिर पर गहरी चोट, हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
लवकुश पक्ष ने पहले दर्ज कराया था मुकदमा
इस घटना में दिलचस्प बात यह है कि लवकुश द्विवेदी पक्ष की तरफ से 29 अक्टूबर को ही वीरेन्द्र शुक्ला, उनके पुत्र शशांक शुक्ला व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उस शिकायत में कहा गया था कि ई-रिक्शा चालक दीपक द्विवेदी 28 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे जब बैटरी चार्ज कर रहा था, तब वीरेन्द्र शुक्ला व उनके साथियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की, और जब लवकुश व उनके साथी मौके पर पहुंचे, तो शशांक शुक्ला ने गोली चला दी, पेट और हाथ में गोली लगने से लवकुश द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे त्रिवेदीगंज सीएचसी से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था।
पुलिस जांच जारी
लोनी कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तथ्यों की पुष्टि कर रही है।
यह मामला अब दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज FIR के बाद जटिल कानूनी मोड़ ले चुका है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: क्रिकेटर विपराज निगम मामले में नया मोड़, महिला क्रिकेटर ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
-
Barabanki: ₹50 हजार के कर्ज पर तीन साल में चुकाया ₹1.62 लाख ब्याज — फिर भी सूदखोर ने हड़प लिए लाखों के जेवर, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















