Barabanki: सूदखोरों के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग तेज

Barabanki:

बाराबंकी में व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या मामले में कार्रवाई न होने पर भाकपा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रणधीर सिंह सुमन ने सूदखोरी रोकथाम सेल गठन और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पार्टी ने चेतावनी दी—यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा उग्र।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने गुरुवार को बाराबंकी के जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस मामले में नामजद सूदखोर भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस न तो गिरफ्तारी कर रही है, न बुलडोजर चल रहा है, और न ही “ऑपरेशन लंगड़ा” जैसी कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की नीति केवल चुनिंदा लोगों पर सख्ती दिखाने की है।

 

भाकपा ने की सूदखोरी रोकथाम सेल गठन की मांग

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि जनपद में सूदखोरी (महाजनी प्रथा) ने विकराल रूप ले लिया है। व्यापारी, कर्मचारी और मजदूर—सभी सूदखोरों के जाल में फंसे हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पुलिस अधीक्षक के अधीन “सूदखोरी रोकथाम सेल” का गठन किया जाए, ताकि इन अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सके।

 

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग

सुमन ने कहा कि जिन सूदखोरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं, उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति जब्त की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या मामले में नामजद सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए तथा उनकी संपत्ति कुर्क की जाए।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
भाकपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, जिला सचिव ब्रजमोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा, और व्यापारी नेता निर्मल जैन ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा।

 

भाकपा ने चेताया – जल्द कार्रवाई न हुई तो आंदोलन उग्र होगा

प्रदर्शन में रईस कादरी, विजय प्रताप सिंह, निर्मल वर्मा, श्याम सिंह, बलराम सिंह, अंकुर वर्मा, रूबी सिंह चंदेल, प्रदीपा वर्मा, संतोष कुमार, आनंद सिंह, प्रेमचंद, दीपक वर्मा, दीपक शर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, मनीष यादव, करन राजपूत, आशीष शुक्ला, जितेंद्र श्रीवास्तव (जित्तू भैया) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कार्रवाई नहीं हुई, तो भाकपा जनांदोलन को व्यापक रूप देगी।


रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!