Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा — तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को टक्कर मारी, एक की मौत, छह घायल; पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ–गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेज रफ्तार पिकअप ने मचाई तबाही
यह दर्दनाक हादसा मलिहामऊ गांव के निकट हुआ, जब बाराबंकी की ओर से सवारियां लेकर आ रहा एक ऑटो रिक्शा सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया और सवारियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजवाया गया।
एक की मौत, चार की हालत गंभीर
चिकित्सकों ने जांच के बाद 30 वर्षीय संजीत पुत्र अनूप लाल निवासी ग्राम धोखरिया थाना रामनगर को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों में —
- रितेश (6 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश
- मुन्नी देवी (40 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश, निवासी ग्राम जवारीपुरवा भउका थाना मसौली
- शिवदेवी (38 वर्ष) पत्नी आलोक कुमार, निवासी ग्राम कटियार थाना रामनगर
- रीना (39 वर्ष) पत्नी बृजेश कुमार, निवासी ग्राम हजरतपुर थाना बदोसराय
को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

दो अन्य मामूली रूप से घायल लोगों ने निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद घर लौटने की जानकारी दी है।
पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सब-इंस्पेक्टर उमेश यादव और अखिलेश कुमार सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
तेरहवीं संस्कार में जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल मुन्नी देवी अपने बेटे रितेश के साथ तहसील सिरौली गौसपुर के ग्राम करैला स्थित अपनी मां की तेरहवीं में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में यह हादसा हो गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों में रोष, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की जांच और स्पीड लिमिट लागू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ऐतिहासिक देवा मेला; जायरीनों से खुलेआम हो रही अवैध वसूली — प्रशासन की मौन सहमति?
-
Barabanki: आरएसएस के कैंपों में बच्चों के यौन शोषण के आरोपों से हड़कंप, युवा कांग्रेस ने की RSS पर प्रतिबंध की मांग — प्रदर्शन कर फूंका पुतला
-
Barabanki: सुसाइड से पहले कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक और सूदखोर बाप-बेटे की बातचीत का रौंगटे खड़े करने वाला ऑडियो आया सामने, 7 लोगों पर FIR दर्ज… Audio
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















