Barabanki: गोमती नदी किनारे मिली 12 अक्टूबर से लापता महिला की लाश, परिवार में मचा कोहराम — जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के जौरास गांव के पास गोमती नदी किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी। मृतका की पहचान प्रेमावती (55) निवासी आदमपुर भटपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जौरास गांव के पास गोमती नदी किनारे एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ। लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।

सूचना मिलने पर लोनी कटरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।

 

12 अक्टूबर से लापता चल रही थी महिला 

पुलिस की जांच और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर मृतका की पहचान प्रेमावती (55 वर्ष) पत्नी राम सिंह, निवासी आदमपुर भटपुरा, थाना कोठी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि प्रेमावती बीते 12 अक्टूबर से लापता थी। परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोठी थाना में दर्ज कराई गई थी।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही छबील चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा: “मृतका की शिनाख्त प्रेमावती पत्नी राम सिंह निवासी आदमपुर, थाना कोठी के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

 

 

ग्रामीणों में चर्चा, जांच से खुलेंगे रहस्य

गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि महिला दुर्घटनावश नदी किनारे पहुंची होगी, जबकि अन्य इसे संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सके।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!