Barabanki:
देवा शरीफ़ में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की नगरी में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डॉ. जावेद ने किया, हजारों दर्शकों ने मैचों का आनंद लिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जो रब है वही राम है का संदेश देकर सभी धर्मों के अनुयायियों को एक सूत्र में पिरोने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की नगरी देवा शरीफ़ में एकता देवा मेला टेनिस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ देवा मेला परिसर स्थित खेल मैदान में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।
शानदार शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. जावेद ने टॉस कराकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में फवाद उर रहमान किदवई, तालिब नजीब (कोकब) और अरशद बाबा की उपस्थिति ने उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिए।
पहले दिन के रोमांचक मुकाबले
रविवार की शाम हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने पूरे मैदान का माहौल रोमांचित कर दिया।
- पहला मैच: देवा इलेवन क्रिकेट क्लब ने 6 ओवर में 80 रन बनाए, जिसके जवाब में कुर्सी इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम 62 रन पर ही सिमट गई।
- दूसरा मैच: बड़ागांव इलेवन ने 6 ओवर में 50 रन बनाए, जबकि बंकी ब्लॉक इलेवन मात्र 39 रन ही बना सकी।
- तीसरा मैच: जैदपुर इलेवन ने 48 रन का लक्ष्य रखा, जिसे सूरतगंज इलेवन हासिल नहीं कर सकी और 31 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैदान में हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने छक्कों-चौकों पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रशंसा के पात्र बने आयोजक
सभी मैचों का संचालन संयुक्त सचिव टेनिस बॉल क्रिकेट कमेटी देवा मेला धनंजय शर्मा की देखरेख में हुआ। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण
इस अवसर पर मजहर अजीज मज्जू, जिला ओलंपिक सचिव धीरेन्द्र वर्मा, महबूब उर रहमान किदवई, जिला हॉकी अध्यक्ष रासिद, जिला टेनिस बॉल अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल रहमान (लल्लू), जिला उपाध्यक्ष मोहसिन मतीन, संयुक्त सचिव मनीष सिंह, फारुख किदवई, अली चांद, शाहिद, मुजीब सिद्दीकी, नेशनल हॉकी खिलाड़ी NER रेलवे जावेद, अकील और रिजवान अहमद सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक नीरज जैन ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हुई मौत, मौके से 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद
-
IT प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट सुसाइड नोट में RSS-BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति समेत कई अन्य पर यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल — मामले का संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















